आनन्द कुमार मिश्र : संवाददाता परतावल
आज नगर पंचायत परतावल में स्थित मदन मोहन मालवीय संस्कृत उत्तचर माध्यमिक विद्यालय ( संस्कृत पाठशाला) में अचानक पहुंचे डीआईओएस तो दंग रह गए विद्यालय के अध्यापक वहीं शैक्षिक गुणवत्ता, अनुशासन, और प्रशासनिक व्यवस्था की जांच डीआईओएस के द्वारा किया गया। शैक्षिक गुणवत्ता विल्कुल नदारद मिला, वहीं विद्यालय में कुल ८६ विद्यार्थियों का नामांकन किया गया है, लेकिन जांच के दौरान एक भी विद्यार्थी विद्यालय में उपस्थित नहीं मिले। वहीं मानदेह अध्यापक प्रवीण तिवारी, अनामिका उपस्थित मिले और क्रान्ति रावत का अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर में अवकाश के लिए आवेदन पत्र पड़ा मिला। प्रधानाध्यापिका रचना सिंह ने आकस्मिक छुट्टी का हवाला देते हुए कहा कि मेरे बच्चे का तबीयत खराब होने के कारण मैं एक निजी अस्पताल में बच्चे को लेकर ईलाज करा रही हूँ । विद्यालयी सुविधाओ में बुनियादी सुविधाएं जैसे पानी, शौचालय, साफ-सफाई, और बिजली की उपलब्धता नाम मात्र का है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि विद्यालय की रख रखाव एवं साफ़ सफाई, शिक्षण कार्य पर नाराजगी जताते हुए कड़े निर्देश दिए कि पठन-पाठन एवं छात्रों की उपस्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि आदत में सुधार नहीं हुआ तो कार्यवाही निश्चित होगी।