सिसवा बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण मिला दिया डिप्टी सीएम को फोन जाने क्या था मामला पूरा पढ़े ।।


रिपोर्ट -न्यूज़ डेस्क महराजगंज
आपको बताते चलें कि महराजगंज जिले के सिसवा विधानसभा 317 के लोकप्रिय जनप्रिय विधायक कहे जाने वाले विधायक प्रेमसागर पटेल ने सिसवा का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण रात में अचैक रूप से किया मामला कुछ यूं था कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को कुछ मनबढ़ों ने मार पीट दिया जो गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसको लेकर परिजन सिसवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिसवा पहुंचे जहाँ घंटो के बाद कोई चिकित्सा सुविधा प्रदान न हो सकी जहाँ मरीज को रेफर कर रहे थे जिला अस्पताल तब तक कुछ देर बाद जब इसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायक को हुई तो वह रात्रि में गोरखपुर से चलकर इस कड़ाके की ठंड में अपने कार्यकर्ता का हाल जानने के लिए सिसवा पहुँचे जहाँ स्वस्थ्य व्यवस्था देख विधायक भड़क गए क्योकि विधायक को वहाँ देख आनन फानन में भागते हुए आये डॉक्टर पवन सिंह ने उस मरीज की चिकित्सा परामर्श शुरू कर दी लेकिन तब तक वहाँ मौजूद लोगो ने विधायक से बताया कि यहाँ स्वस्थ्य व्यवस्था बहुत ही बदहाल है यहाँ पर कोई भी मरीज आता है तो छोटी से छोटी बीमारी में यहाँ के डॉक्टर जिला अस्पताल रेफर कर देते हैं और अपना पलड़ा झाड़ देते हैं इतना सुनते ही बीजेपी विधायक ने तुरंत उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम /स्वस्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को फोन किया और अस्पताल का हाल बताया जिसको देखते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया अभी कुछ दिन पहले ही निचलौल के जगदौर में भी इसी तरह से विधायक ने अकस्मिक निरीक्षण किया था और कई कमियों पर फटकार लगाई थी और पूरा प्रदेश उस निरीक्षण पर स्वस्थ व्यवस्था सही करने में लगा हुआ था और कई विधायको ने भी अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में निरीक्षण किया ।।।।।।।।।।।।।।।।।।। विधायक ने मीडिया से बात चीत करते हुए बताया कि विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है जहाँ सदन में स्वस्थ्य व्यवस्था में हो रही लापरवाही का मुद्दा उठाऊँगा और मेरे विधानसभा क्षेत्र में कोई भी बीजेपी का कार्यकर्ता हो या जनता उसके लिए मैं 24 घंटे खड़ा हूँ कही अगर लापरवाही हो रही है तो उसको बताया जाय लापरवाही में लिप्त अधिकारी कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही करने का काम करूंगा हमने इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में एक्स रे मशीन का उद्घाटन किया है जनता को इसका अगर सुविधा दिया जाए ताकि गरीब परिवार के लोग बाहर न एक्स रे के लिए भटके क्योकि सरकार सारी सुविधा जनता को प्रदान कर रही है हमारी पूजनीय योगी आदित्यनाथ की सरकार सरकारी अस्पतालो में कई योजनाओं को लांच कर रही है जनता के लिए इसको अधिकारी सीधा लाभ जनता तक पहुँचाये ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!