
पुनीत पाण्डेय /संवाददाता
महराजगंज:-घुघली थाना क्षेत्र के चुवनि निवासी शशि कुमार शर्मा ने गाजियाबाद के एक ट्रैवल एजेंसी पर फर्जी वीजा एवं टिकट के नाम पर डेढ़ लाख ठगी का आरोप लगाया है। उसने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से गाजियाबाद के एक ट्रैवल एजेंसी का रूस भेजने का पता मिला। संपर्क करने पर उक्त एजेंसी ने कारपेंटर के काम पर रूस भेजने का वीजा जारी किया। उक्त एजेंसी के माध्यम से गोरखपुर में मेडिकल भी कराया गया, जहां उसे फिट घोषित कर दिया गया। उसके बाद उक्त कंपनी द्वारा बताए गए नंबर पर तीन बार में कल एक लाख दस हजार रुपया फोन पे एवं चालीस हजार रुपए नगद दिया गया ।जब उक्त एजेंसी द्वारा जारी वीजा एवं टिकट की जांच की गई तो फर्जी निकला। पुनः संपर्क करने पर मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। शिकायतकर्ता द्वारा थाने से कार्रवाई न होता देख पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर घुघली थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।