
महराजगंज घुघली थाना क्षेत्र के अमसहा निवासी सवरू ने गांव के ही कुछ लोगों पर छत का बरजा निकालने पर मना करने पर लाठी डंडा एवं राड से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराया है की घटना के दिन आरोपी मेरे छत की तरफ़ अपने छत का ढाल बनाकर बरजा निकाल रहे थे। मना करने पर उक्त लोगों ने हम प्रार्थी के भाई प्रभु यादव पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया ।बीच बचाव करने आई मेरे परिवार की झीनकी देवी एवं अंशिका को भी आरोपियों ने बुरी तरह से मारे पीटे जिससे वे लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि इस घटना में राज मंगल, रंजीत एवं रेशमा सहित कुल पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।