प्राoवि० बेइलिया का रसोई घर का ताला तोड़कर चोरी,प्रभारी अध्यापक नें पुलिस से की शिकायत

रिपोर्ट न्यूज़ डेस्क महराजगंज

महराजगंज:-प्राoवि० बेइलिया मे रसोई घर का ताला तोड़कर चोरी अज्ञात चोरो नें चोरी की घटना को अंजाम दिया है वहीं घटना के संबंध प्रभारी अध्यापक अशोक कुमार गुप्ता नें पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई दिए गए तहरीर में बताया है की वह ग्राम-नटवां, पो०- बाँसपार बैजौली के निवासी है। व प्राoवि० बेइलिया, सदर महराजगंज में प्र०अ० पद पर कार्यरत है
आज जब सुबह प्रा०वि० बेइलिया का ताला 8:30 बजे खुला तो पीछे रसोई घर का ताला टूटा हुआ दिखा और सिलेण्डर बड़ा भगौना, प्रेशर कुकर, आटा वाला कन्टेनर आदि वर्तन व चावल, गेहूँ गायब था और आटा बिखरा हुआ था। प्रार्थी द्वारा तत्काल 112 नम्बर पर सूचना दी गई, मौके पर पुलिस भी पहुँची और रसोई घर का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!