रिपोर्ट न्यूज़ डेस्क महराजगंज

महराजगंज:-श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा करनौती में मेला देखने गई एक गांव की युवती को दूसरे गांव का एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। परिजन युवती की तलाश करते रहे। सफलता नहीं मिली तो पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी व उसके एक साथी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी 19 वर्षीय बेटी बीते रविवार को करनौती कुटी पर मेला देखने गई थी। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आई तो उसकी तलाश करना शुरू किया। जांच पड़ताल में पता चला कि उसे इसी थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर चकिया टोला बरैठवा का एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है। उसे भगाने में आरोपी युवक का एक अन्य साथी भी शामिल हैं।
उधर, भगाई गई युवती कानपुर जीआरपी पुलिस के पास पहुंची। उसने पुलिस को आपबीती बताई। जीआरपी पुलिस ने पीड़ित परिवार को इसकी सूचना दी। युवती का आरोप है कि उसे कानपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर आरोपी फरार हो गया।