
राहुल मिश्रा/निचलौल तहसील प्रभारी
महाराजगंज:- सुप्रीम कोर्ट के आदेश परं गन्ना आयुक्त ने जे.एच.वी शुगर मिल गड़ौरा को 54.62 लाख कुंतल गन्ना आवंटित किया है जिससे क्षेत्र के गन्ना किसानों और मिल कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। वहीं मिल प्रबंधन ने 26 दिसंबर से मिल को चलाने का निर्णय लिया है और गन्ना सेंटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।गड़ौरा चीनी मिल के यूनिट हेड ओपी सिंह ने बताया कि गन्ना आवंटन के लिए कोर्ट में मुकदमा चल रहा था। इस क्रम में कोर्ट से आदेश मिलने पर गन्ना आयुक्त पीएन सिंह ने केन यूनियनसिसवा, फरेंदा, बृजमनगंज और कुशीनगर। जिले के खड्डा और छितौनी समितियों का कुल 54.62 लाख कुंतल गन्ना आवंटित कर दिया है। उन्होंने बताया कि इन समितियों के क्षेत्र में 31 गन्ना क्रय केंद्रों को लगाया जाएगा।इसकी प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर दी जाएगी। गड़ौरा चीनी मिल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष डॉ. नवल किशोर मिश्र ने को उनके बकाया भुगतान की उम्मीद जगी है साथ ही मिल चलने से जो कर्मचारी खाली थे उन्हें रोजगार मिलेगा। केन यूनियन सिसवा के पूर्व चेयरमैन राजेश्वर तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी, चेयरमैन संजय राव, पूर्व डायरेक्टर घनश्याम शुक्ला, रमाशंकर, किसान , अरविंद पांडे, छोटेलाल पासवान, हरिओम पांडे, किसान नेता विनोद यादव, प्रमोद यादव, नरेंद्र कुशवाहा, चिकू गुप्ता आदि ने एक बैठक कर खुशी जाहिर करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है।