संवाददाता पुनीत कुमार पांडेय
भिटौली महाराजगंज
घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने शाहजहांपुर जिले के बंडा थाना के एक गांव निवासी दो सगे भाइयों पर अपनी नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता नाबालिक पुत्री के पिता ने अपने तहरीर में लिखा है कि गांव के ही एक व्यक्ति के वहां उक्त दोनों भाई कंबाइन मशीन चलाने आए थे ।इसी बीच मेरी नाबालिक पुत्री को उक्त दोनों भाइयों ने बहला फुसला कर अपने घर भाग ले गए। उक्त घटना में युवती के पिता की तहरीर पर दोनों भाइयों के खिलाफ लड़की को भगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था । लड़की के बयान के आधार पर दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी गई । घटना के बाद से उक्त दोनों युवक फरार चल रहे थे । इसी तरह। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर शिकारपुर चौराहे से उक्त दोनों आरोपी भाइयों में से एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया ।पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि दोनों भाई घटना के बाद से फरार चल रहे थे। एक की गिरफ्तारी हो गई है दूसरे को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।