रिपोर्ट पुनीत कुमार पांडे
भिटौली. महाराजगंज
सपना जायसवाल पुत्री शंभू जयसवाल उम्र 25 वर्ष धरमपुर र बाजार पोस्ट व थाना भिटौली बाजार महाराजगंज थाने तहरीर देकर लिखा है की हमारी शादी 28,11,2023 को साजन जायसवाल पुत्र राजु जायसवाल निवासी धर्मपुर पोस्ट व थाना भिटौली महाराजगंज के हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दोनों पक्षों की सहमति से दोनों पक्षों के नात रिश्तेदार की उपस्थिति में कामता रोड श्री शिव जपत सिंह डिग्री कॉलेज महाराजगंज के में संपन्न हुआ था शादी के दूसरे दिन विदाई हुई थी प्राथनि विदा होकर अपने पति के घर ससुराल गई और पति के साथ रहकर हक और जजियत् अदा करने लगे बरवक्त शादी हम प्राथनि के माता-पिता द्वारा विपक्षी को 10 लाख रुपए नगद् पांच अंगूठी एक कीमत ढाई लाख रुपया जो कैश के रूप में दिए व सोफा बेड व अलमारी गृहस्थि के बहुत सारे सामान देकर विदाई किया गया था प्राथनी एक ,अलमारी व गृहस्थी के बहुत सारे सामान देकर विदाई किये थे प्राथनी एक सप्ताह अपने ससुराल धर्मपुर में थी तो उसके दो दिन बाद ससुर राजू जायसवाल पति साजन देवर रोहन सासु मीनू जेठानी काजल जेठ राजन उपरोक्त लोगों द्वारा अतिथि रक्त दहेज के रूप में अर्टिगा गाड़ी की मांग करने लगे जिसे प्राथनि ने कहा कि मेरे पिता इतना ज्यादा पैसा खर्च करने की स्थिति में नहीं है तो उपरोक्त विपक्षीगढ़ प्राथनी को गाली गुप्ता देते हुए मारे पीट और कहा की यदि अर्टिगा गाड़ी तुम्हारे पिता नहीं देंगे तो मेरा लड़का तुम्हें नहीं रखेगा जिस कारण मैं डर के सहमी रही उसके तीन दिन बाद डराने धमकाने लगे और सभी लोगो ने तेल छिड़कर जिंदा जला देने की धमकी भि देने लगे और मुझे लेकर के मुम्बई चले गये और मुम्बई में भी मेरे सभी पारिजन एक साथ मिलकर मुझे मारे पिटे जिसकी सूचना मैने अपनें पिता कों दिया तो धर्मपुर से मुंबई पहुँच गये 27,7,2024 कों मुम्बई पहुंच कर मेरे ससुराल वालों से अर्टीगा गाडी व फ्रीज़ कूलर ऐसी ना दे पाने के संदर्भ में काफी सिफारीश की जिसपर ससुराली जन मान गये व उसके कुछ दीन बाद पुनः अतिरिक्त दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगे तो मैं ने यह बताया कि मेरे पिता जी अतिरिक्त दहेज के रूप में कुछ दे पाने की स्थिति में नहीं है तब मेरे ससुरारी जन मुंबई से लेकर मेरे मायके धर्मपुर गांव के पहले नहर पर मारपीट कर छोड़कर चले गए तब से प्राथनि अपने मायके मे है। मेरे द्वारा मेरे पिता द्वारा पुनः मेरे पति ससुर आदि परिजनो से मुझें ले जाने की सिफारीश किये तो मेरे ससुराल वाले तैयार नाही हुए हैं विवाहीत ने मामलेे की जांच कर न्याय की गुहार लगाई है । थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्रा ने बताया की मामले कों सज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया विधिक कार्यवाही की जायेगी