रिपोर्ट पुनीत कुमार पांडे
भिटौली. महाराजगंज
मोहम्मद शमशेर अली पुत्र स्व०जफरुद्दीन जद्दुपिपरा थाना भिटौली जनपद महाराजगंज अपने तहरीर मे लिखा है की 4.30 बजे के समय पटीदार साहेब अली के कटरैन पर कोई कपड़ा फेका था इसी बात पर नसिरुन w/o सोबराती मेरी पुत्री हसीना को इल्जाम लगाने लगी कि तुमही हमारे कटरैन पे कुड़ा फेकी हो इल्जाम लगाते हुए भद्दी भद्दी गाली गुप्ता देने लगा तब तक साहेब अली,सहीद अली,अहमद अली,उर्फ सोनु पुत्रगण सोबराती यह लोग भी आ गये और हमारी लड़की को मारने व पिटने लगे जब हम बिच बचाव वराव करने गये तो यह उक्त लोग हमे लात व घुसे से बुरी तरह मारने पीटने लगे तथा वह उक्त लो हमे और हमारे पुरे परिवार को जान से मारने की धमकी भि दे रहे थे तथा हमे और हमारी पुत्री हसीना को गम्भीर चोटे आयी है शिकायतकर्ता उचीत कार्यवाही कर न्याय की मांग की थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्रा ने कहा की तहरीर के अधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।