सीएचसी परतावल का औचिक निरीक्षण, सीएमओ ने जताई नाराजगी।

आनन्द कुमार मिश्र : संवाददाता परतावल।

नगर पंचायत परतावल वार्ड नम्बर 15 महंत अवैद्यनाथ नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का सीएमओ महराजगंज ने किया औचिक निरीक्षण, मिली बड़ी खामियां। स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने परतावल सीएचसी का निरीक्षण किया, जहां एलटी सहित 11 से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सीएमओ ने इस मामले में बड़ी नाराजगी जाहिर की और अनुपस्थित कर्मचारियों को तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश भी दिया है। यदि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलता है तो, संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस निरीक्षण के दौरान, सीएमओ ने पाया कि सीएचसी की पैथॉलोजी और एक्स-रे कक्ष में ताला लटक रहा था। चिकित्साधिकारी को फटकार लगाने के साथ ही दैनिक उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई। जिसमें कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक सत्येंद्र सिंह और विपीन यादव के अलावा कई स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे। यह निरीक्षण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर सीएचसी में विशेष स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के दौरान किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!