पुनीत पाण्डेय/संवाददाता
महराजगंज:-घुघली विकासखंड में इस समय मनरेगा मे धांधली अपनी सारी सीमाओं को पार कर गया है जहां धड़ल्ले से फर्जी हाजिरी का दौर जारी है और तो और बिना साइन बोर्ड के भी कार्य हो रहा है इसमें अधिकारियों की मिली भगत से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि समय-समय पर यही अधिकारी मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करने का दावा करते हैं और किसी भी प्रकार की धांधली से इनकार करते हैं ताजा मामला गुरुवार को देखने को मिला जहाँ घुघली विकासखंड के अहिरौली,बरवा खुर्द, और परसिया गांव में देखने को मिला जहां बिना मजदूरों के ही मनरेगा का कार्य हो रहा था पता करने पर ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक बताते हैं कि कोई कार्य नहीं हो रहा है जबकि मनरेगा की वेबसाइट पर रोजाना मनरेगा कार्य दर्शाया जा रहा है वही संबंध में एपीओ उत्कर्ष ने बताया कि समय-समय पर मिलने वाली शिकायतों का निस्तारण किया जाता है मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी


