पुनीत पांडेय की रिपोर्ट
भिटौली महाराजगंज
लकड़ी माफियाओं पर लगाम कसने के लिए पुलिस
महाराजगंज द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज भिटौली पुलिस ने एक लकड़ी तस्कर को पड़कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र अपने हमराहियों के साथ रात्रि में अपने क्षेत्र में गस्त कर रहे थे की इसी बीच मुखबिर की सूचना पर उन्होंने घेराबंदी करते हुए स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरा खादर से एक पिकअप पर लदी आठ बोटा सागौन लकड़ी के साथ एक व्यक्ति को पकड़ लिया । पूछे जाने पर वह काफी दिनों से लकड़ी चोरी के काम में संलिप्त पाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अजय कुमार निवासी पीपरदेउरा इंदिरा नगर वार्ड नंबर 10 थाना कोतवाली महाराजगंज बताया। पुलिस ने अजय के पास से पिकअप सहित लकड़ी के साथ एक अदद मोबाइल फोन भी बरामद किया है। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि गस्ती के दौरान उक्त व्यक्ति को पिकअप पर लदी आठ बोटा सागौन लकड़ी के साथ पकड़ लिया गया । कानूनी कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव, सच्चिदानंद, हेड कांस्टेबल संजीव श्रीवास्तव, सोनू यादव, विद्यासागर एवं पप्पू यादव सम्मिलित थे।