अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह से हुआ पुलिस का मुठभेड़, लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में।

आनन्द कुमार मिश्र : संवाददाता परतावल।

महराजगंज पुलिस ने हाजी ज्वेलर्स परतावल में चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मुठभेड़ में एक चोर (बब्लू) को गोली लगी है। आरोपियों के पास दो किलों के करीब चांदी और दस ग्राम सोना पांच हजार नगदी बरामद कर लिया है।जानकारी के अनुसार अंतरराज्यिय चोर गिरोह के बदमाशों से हुई महराजगंज पुलिस की मुठभेड़। जिसमें एक घायल हो गया जबकि तीन आरोपियों को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया पुलिस ने गिरोह से हाजी ज्वेलर्स परतावल में हुए चोरी का कुछ सामान भी बरामद कर लिया, सभी आरोपियों के विरुद्ध कई थानों में मुकदमा दर्ज है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोर गिरोह के कुछ सदस्य चोरी के फिराक में है। सूचना पर पुलिस कार्यवाही शुरू किया है । पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देश पर थाना श्यामदेउरवा, पनियरा, भीटौली, नौतनवा के थाना पुलिस के साथ जिले की स्वाट एवं एसओजी टीम ने बदमाशों को घेरना शुरू किया। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक चोर को पैर में गोली लगी। जबकि तीन चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया। घायल चोर को पुलिस ने ईलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने शुरुआती इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एसपी महराजगंज ने सात टीमों का गठन कर सौंपी थी जिम्मेदारी। परतावल निवासी हाजी मुर्तुजा हुसैन उर्फ रिंकू की परतावल चौक के पनियरा रोड पर हाजी ज्वेलर्स (सोने चांदी) की दुकान हैं। 5 दिसंबर की देर रात चोर पीछे से नकब काटकर दुकान के अंदर घुस गए, दुकान में रक्खा दस किलो चांदी, सौ ग्राम सोना सहीत 40 हजार नकदी चोर उठा ले गए थे। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चोरों की तलाशी के लिए सात टीमों का गठन कर दिया। इसके अलावा एफ०एस०एल० टीम ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य भी जुटा लिए थे। घटना की सूचना पर एसपी समेत मौके पर पुलिस के आला अफसर भी पहुंचे थे। मामले की जांच करते हुए टीम ने घटना के समय के घटना स्थल, मुख्य मार्गो व परतावल के बाहर निकलने वाले हर रास्ते के सीसीटीवी फुटेज चेक किया चोरों ने हाजी ज्वेलर्स में लगे सीसीटीवी का डीवीआर उठा ले गए थे। हाजी ज्वेलर्स के बगल में मौजूद किराने की दुकान का सीसीटीवी का फुटेज चोरी की घटना के पर्दाफाश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह सभी शातिर अपराधी शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। घायल अपराधी की पहचान यूपी के शाहजहांपुर जिले की निगोही थाने ईसापुर निवासी बबलू के रूप में हुई है। अन्य पकड़े गए आरोपी भी उसी गांव के है जिसमें डोरी, कल्ला एवं टिल्लू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!