पुनीत पाण्डेय /वरिष्ठ संवाददाता
महराजगंज:-सदर कोतवाली थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने समाधान दिवस में आए हुए फरियादों की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए भूमि संबंधित विवाद के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण के निर्देश दिए इस दौरान कुल 6 मामले आये जिनमे पुलिस विभाग से संबंधित 3 तथा राजस्व से संबंधित 3 मामले आए मौके पर किसी भी मामले का निस्तारण नहीं हो पाया सभी के लिए टीम गठित कर फरियादियों को जांच के लिए आश्वसत कराया गया
