आनन्द कुमार मिश्र संवाददाता परतावल।
परतावल क्षेत्र में इन दिनों छुट्टा पशुओं का आतंक बढ़ गया है। ये पशु किसानों की फसलें चर रहे हैं, जिससे किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है।किसानों ने बताया कि महंगाई के इस दौर में रात से ही बीज और खाद के लिए घंटों लाईन लगाने के बाद उपलब्ध होती इतनी परिश्रम से अपनी फसलें लगाते हैं, लेकिन छुट्टा पशुओं के कारण वे अपनी फसलों को बचा नहीं पाते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। परतावल के एक किसान जगरनाथ ने बताया, “मैंने अपने खेत में गेहूं की फसल लगाई है, लेकिन छुट्टा पशुओं ने उसे पूरी तरह से चर लिया। मुझे बड़ा नुकसान हुआ है।” किसानों ने मांग की है कि प्रशासन छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए कदम उठाए और उन्हें किसानों की फसलों से बचाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करे।