ब्लॉक परिसर में कई वर्षों से लाचार पड़ा हैण्डपम जहाँ से शुरू होती है विकास की गंगा ।।

रिपोर्ट – न्यूज़ डेस्क जांच पड़ताल टीम

आपको बताते चलें कि महराजगंज जिले के निचलौल ब्लॉक के परिसर में कई वर्षों से खराब पड़ा हैण्डपम जहाँ से पूरे गांवो का मॉनिटरिंग होती है वही पर जब हाल बदहाल की तरह होगा तो कहा से गांवो में विकास की गंगा बहेगी आपको बता दे कि BDO मैडम के आवास के बगल में एक हैण्डपम कई वर्षों से लाचार अवस्था मे पड़ा हुआ है लेकिन मैडम का ध्यान नही पहुँचता और ठीक उस आवास के दीवार पर सरकार का जल जीवन मिशन का विज्ञापन लगा हुआ है की कूड़ा करकट अगर डालोगे जल में तो बीमारियां आएंगी तुम्हारे नल में तो आपको बता दें कि मैडम के आवास के बगल में ही जब नल पर कूड़ा करकट फैला हुआ है साथ मे जब बेबस की तरह हैण्डपम है तो गांवो में जितने हैण्डपम है उसका हाल क्या होगा जो रिबोर पर हर माह भुगतान हो रहा है
जब सरकार के इस साइन बोर्ड का कोई असर नही है तो क्या ब्लॉक के विकास का दावा करती है BDO मैडम आखिर क्यों नही मैडम का नज़र इस पर जाता जो दूर दराज से फरियादी अपनी फरियाद लेकर आते हैं ब्लॉक में उनको अगर प्यास लगे तो कहाँ पानी पियेंगे जबकि सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत हैण्डपम स्वच्छ रखने की और हर घर जल की योजना लांच कर रही है तब भी अधिकारी उस आदेश को नही मानते इंडिया मार्क हैंडपंप खराब होने से पेयजल की समस्या है। पिछले कई वर्षों से हैंडपंप सूखा पड़ा है। इस पर ब्लाक के बीडीओ व अन्य अधिकारियों ने ध्यान देने की जरूरत नहीं समझी। इससे यहां आने वालों को पानी के लिए बाहर जाना पड़ता है जब हमारी टीम ने पड़ताल किया तो हैंडपंप वाला स्थान गंदगी से पटा है
अब देखना यह है कि ब्लाक परिसर में तीनों हैंडपंपों का काया कल्प होता है कि उसको बेबसी की तरह लाचार अवस्था मे छोड़ दिया जाता है ।
एक महत्वपूर्ण जानकारी
ब्लॉक परिसर में कही भी एक भी पुरुषों के लिए शौचालय नही बनाया गया जहाँ होती है आने जाने वाले लोगों को दिक्कत आखिर क्यों नही बना अब तक पुरुषों के शौचालय ????

सवाल ??
क्या हैण्डपम और पुरूष शौचालय के लिए बजट नही है ब्लॉक में अगर नही है तो कैसे हर गाँव मे समुदायिक शौचालय बन गया और हैण्डपम रिबोर पर हर माह भुगतान हो रहा है ??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!