आनन्द कुमार मिश्र की रिपोर्ट -महराजगंज।
महराजगंज जनपद के ब्लाक पनियरा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जंगल बड़हरा के चौरी तिराहे पर नव वर्ष की मंगल वेला पर क्षेत्र के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने “द स्टार ढाबा” का फीता काट कर उद्घाटन किया। और कहा कि रोजगार आय का प्रमुख साधन है। रोजगार हर व्यक्ति को करना चाहिए। रोजगार से आदमी असीमित धन कमा सकता है। रोजगार जितना बढ़ेगा उतना ही आय बढ़ेगी। बेरोजगार होकर घूमने से अच्छा है आदमी कोई रोजगार कर लें आज के दौर में फास्ट फूड की मांग बढ़ गयी है। फास्ट फूड का रोजगार कम पूंजी में सबसे अच्छा रोजगार है। जिसके लिए ढाबा के संचालक एहसानुल हक के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस दौरान उनके साथ ब्लाक प्रमुख पनियरा वेदप्रकाश शुक्ल, भाजपा के जिला महामंत्री बबलू यादव, योगी यादव, मंडल अध्यक्ष रुपेश शर्मा, राजेश पाल, सगीर अहमद शिवकुमार यादव रविन्द्र यादव रमेश यादव, अष्टभुजा अग्रहरी, अवधेश सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।