बड़हरा बरईपार में नाली निर्माण कार्य के लिए ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन।

आनन्द कुमार मिश्र : संवाददाता परतावल।

आज शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे महराजगंज कलेक्ट्रेट परिसर में परतावल विकास खंड के ग्राम पंचायत बड़हरा बरईपार के ग्रामीणों ने नाली बनवाने के संबंध में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन मे बताया की परतावल ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़हरा बरईपार के पूरब टोला “मलिन बस्ती” में जल निकासी के लिए खण्ड विकास अधिकारी परतावल व जिलाधिकारी महोदय को पूर्व में पत्र के माध्यम से 19-06-2024 को अवगत कराया गया था।जिसमें 10 दिन में नाली निर्माण कराने के लिए आश्वासन दिया गया था, ब्लाक के कर्मचारी भी मौके पर कई बार पहुँच कर आश्वासन देते रहे, नाली का कार्य अब तक प्रारम्भ नही हुआ, जिससे भीषण जल भराव हो गया। संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। जिसके सम्बन्ध में पुनः खण्ड विकास अधिकारी परतावल से ग्रामीणों का समूह मिला व नाली बनवाने के लिए वार्ता किया गया। जिसके सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी परतावल ने दिनांक 29-08-2024 को स्वय मौके पर पहुंचकर एक हफ्ते में नाली निर्माण कराने के लिए आश्वासन दीया। उसके बावजूद अभी तक नाली निर्माण का कार्य प्रारम्भ नहीं हो सका। ग्रामीणों ने लगातार मिलने वाले आश्वासनों से क्षुब्ध होकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन अनशन व धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि प्रदर्शन तब चलेगा जब तक नाली निर्माण का कार्य प्रारम्भ नहीं हो जायेगा।

इस दौरान, माया, मैना, सतीश, आर० एन० भारती, आदि भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!