आनन्द कुमार मिश्र : संवाददाता परतावल
नगर पंचायत परतावल वार्ड नम्बर 06 आजाद नगर के ढाठर टोला में लाखों की लागत से हो रहे सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य में वार्ड वासियों ने गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर ठेकेदार के ऊपर आरोप लगा रहे हैं। भारी संख्या में लोग इकठ्ठा होकर मानक विहीन कार्य का विरोध करने लगे। परतावल कप्तानगंज मुख्य मार्ग से छांगुर के घर तक लगभग 30 लाख रुपयों की लागत से सीसी नाली व सीसी रोड का निर्माण कार्य हो रहा है, नागरिकों में भारी आक्रोश देखने को मिला। नागरिकों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरी तरह से अभाव है, जिससे नाली का निर्माण कार्य पूरी तरह से खराब स्थिति में पहुंच गया है। नागरिकों ने बताया कि उन्होंने कई बार जिम्मेदार लोगों से शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
नागरिकों का कहना कि अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही ने निर्माण कार्य का निरीक्षण करने बाद ठेकेदार को हिदायत दिया था, कि मानक के अनुसार कार्य कीजिए मगर इस आदेश का ठेकेदार पर कोई प्रभाव नहीं।
सभासद प्रतिनिधी साहेब राय का कहना है कि निर्माण कार्य बिल्कुल गुणवत्ता विहीन है खराब मटेरियल का उपयोग करके सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।