आनन्द कुमार मिश्र : संवाददाता परतावल
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसहीया बुजुर्ग उर्दहनी टोला में स्थित हैप्पी टेंट हाउस एंड लाईट हाउस की दूकान में बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान के पीछे से नकब काटकर लाखों रूपए का सामान चोर अपने साथ ले गए।पीड़ित दुकानदार गिरिजेश्वर पटेल ग्राम पंचायत सोहसा बासपार भिटौली थाना क्षेत्र का निवासी है। किराए के मकान से अपने दुकान को संचालित करता हैं। बीती रात रविवार 05-01-2025 को चोरों के द्वारा मकान के पीछे से नकब (सेंध) काटकर पीड़ित दुकानदार गिरिजेश्वर पटेल के मुताबिक चार लाख अड़सठ हजार पांच रुपए के सामान की चोरी हुई है, चोरों के आतंक से व्यवसायियों के मन में खौफ बना हुआ है, आए दिन चोरी की घटना से व्यापारीयो को भारी नुकसान पहुंचता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है और जल्द ही खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
श्यामदेऊरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है, मामले का जांच चल रहा है।