आनन्द कुमार मिश्र संवाददाता परतावल
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मंडल अध्यक्षों की सूची जारी कीया गया। विकास खंड परतावल के ग्राम पंचायत चौपरीया के वर्तमान प्रधान विवेक पटेल को पार्टी के प्रति समर्पण एवं सच्ची लगन को देखकर पार्टी ने उन्हें परतावल का मंडल अध्यक्ष घोषित किया है।वर्तमान में विवेक पटेल ग्राम प्रधान पर के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के एक सक्रिय सदस्य हैं।
नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष विवेक पटेल ने कहा कि पार्टी के जिम्मेदारियों को शत प्रतिशत निभाने की कोशिश करूंगा। पार्टी के विश्वास पर हमेशा खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगा।
इस अवसर पर बधाईओ का तांता लगा हुआ है, विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव, बलराम उपाध्याय, पूर्व प्रधान गणेश पाण्डेय, मनोहर मद्धेशिया, तेज़ प्रताप मोदनवाल, बृजेश सिंह, डिप्टी उपाध्याय, विजेंद्र गौतम, राजन मद्धेशिया, सभासद प्रतिनिधी मिथिलेश कुमार “मंटू”, कन्हैया मद्धेशिया, छविनाथ मद्धेशिया, अभय पटेल सहित तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं हैं।