पी०एन० इण्टर कालेज मे पीडीए सहभोज कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

आनन्द कुमार मिश्र : संवाददाता परतावल

नगर पंचायत परतावल में पी०डी०ए० सहभोज कार्यक्रम के दौरान सपा वरिष्ट नेता संतोष कृष्ण त्रिपाठी उर्फ “गुड्डू भईया” के द्वारा स्थानीय पत्रकारो को किया गया सम्मानित। पनियरा विधान सभा क्षेत्र के परतावल में पी०डी०ए० सहभोज कार्यक्रम का आयोजन प्रेम नारायण कृष्ण इंटरमीडिएट कॉलेज परतावल कप्तानगंज रोड “त्रिपाठी चौक” में हुआ जिसमे भारी संख्या में लोगों ने एक साथ भोजन ग्रहण कर अपने अपने विचारों को व्यक्त किया।

इस दौरान सपा वरिष्ट नेता संतोष कृष्ण त्रिपाठी (गुड्डू भईया) ने कहा कि सहभोज आपसी मतभेद मिटाता है। इसका मूल उद्देश्य है कि पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक समाज के कदम से कदम मिलाकर उनके साथ सहभागिता करना।

जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने कहा कि सहभोज से ऊंच-नीच, जाति-पाति का भेद समाप्त होता है, और समरसता की भाव जागृति होती है।

जिला उपाध्यक्ष शत्रुघ्न कन्नौजिया ने कहा कि इस दौर में हर जगह सहभोज की बिल्कुल आवश्यकता है।

सपा के पूर्व मंत्री सुशील तिबड़ेवाल ने कहा कि सामूहिक आयोजन इस दौर के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि एकजुटता समाज और देश के विकास को मजबूती प्रदान करेगी साथ ही सामाजिक सौहार्द के लिए सहभोज कार्यक्रम की परंपरा प्राचीन समय से रही है। इस परंपरा को आगे बढ़ाने पुनीत होगा।

इस दौरान सपा के पूर्व मंत्री सुशील टिबडेवाल , जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन यादव, जिलाउपाध्यक्ष लल्ला यादव, जिला उपाध्यक्ष शत्रुघ्न कनौजिया, विधानसभा उपाध्यक्ष गोरखनाथ यादव, विनय प्रताप यादव, मो फैज़, जनार्दन यादव आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!