आनन्द कुमार मिश्र : परतावल संवाददाता।
महराजगंज-गोरखपुर एन एच 730 हाईवे पर स्थित सेमरा टोल प्लाजा पर अवैध वसूली की शिकायत गाड़ी मालिकों ने टोल प्लाजा के अधिकारियों से कीया है। उनका आरोप है कि एक कार पर फास्टैग होने के बाद दो घंटे में वापसी पर बराबर पैसा कटा। टोल पर मौजूद कर्मी से पूछने पर वाजिब जवाब नहीं मिल सका। परतावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरिया निवासी कार मालिक अनिसुर्रहमान सिद्दीकी के अनुसार बुधवार की सुबह वह परतावल से महराजगंज गए थे, तो फास्टैग से 30 रुपये की कटौती हुई। दो घंटे बाद महराजगंज से वापस आए तो दुबारा 30 रुपये की कटौती हुई, जबकि उसी दिन दुबारा यात्रा करने पर 15 रुपये की कटौती होनी चाहिए। वहीं दूसरे कार मालिक ग्राम पंचायत हरपुर तिवारी निवासी सलाउद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि बुधवार को दिन में महराजगंज गया था तो 30 रुपये की कटौती हुई और कुछ देर बाद वापस आया तो दुबारा भी 30 रुपये कट गए। इसकी शिकायत टोल पर मौजूद कर्मचारी से की गई तो उसने कोई जवाब ही नहीं दिया। इस संबंध में टोल प्लाजा के पी०डी० का कहना है कि टोल से दोनों तरफ की यात्रा में अगर बराबर शुल्क की कटौती की गई है तो जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी।