अब तक जिस गांव में विद्युतीकरण नहीं हुआ है, अब होगा उस गांव का विद्युतीकरण : पी० एन० पाठक।

कुशीनगर : संवाददाता

विधायक पी०एन० पाठक के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों के जिम्मेदार व भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों और संगठन के पदाधिकारियों से निवेदन किया है कि जिस गांव में अभी तक विधुत सप्लाई नहीं पहुंचा है, उस गांव या टोले का नाम लिखकर 13 जनवरी तक विधायक पी०एन० पाठक के जनसंपर्क कार्यालय पर उपलब्ध कराया जा सकता है, जिससे उस गांव में विद्युतीकरण योजना से लाभान्वित किया जा सके विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि पूरे विधान सभा क्षेत्र के हर गांव या टोले को विधुत सप्लाई देने के लिए यह योजना बनाई गई है, कि जिस गांव या टोले में अभी तक विधुत सप्लाई नहीं पहुंचा है तो उसको चिन्हित कर विधुत सप्लाई उपलब्ध कराया जाएगा उन्होंने कहा कि इसके लिए भाजपा के सभी मण्डल अध्यक्ष उपाध्यक्ष शक्ति केंद्र प्रमुख मण्डल के सभी मोर्चों के पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि अपने अपने गांव के मजरों और टोलों को चिन्हित कर अवगत कराए ताकि सुविधा उपलब्ध कराई जा सके विधायक पीएन पाठक का मंशा है, कि विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके जिससे विधानसभा क्षेत्र में सभी प्रकार की योजना को धरातल पर उतारा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!