अंकुर चौधरी : संवाददाता चौक
खिचड़ी मेला की वृहद तैयारियों को मद्देनजर आज नगर पंचायत चौक बाजार में स्थित “गोरखनाथ मंदिर” का औचिक निरीक्षण महराजगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा और उपलिजाधिकारी सदर ने किया। मन्दिर परिसर की साफ़ सफाई एवं पार्किंग व्यवस्था तथा आम जनमानस से अपील किया कि व्यवस्था को सुदृण बनाने में एवं सहयोग करें।