संवाददाता : सिसवा बाजार।

महराजगंज : प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में संस्कृति विभाग द्वारा गोरखपुर महोत्सव का आयोजन किया जाता है। यह मंच एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच है जिसमें कला, साहित्य, नाटक आदि की प्रस्तुति देश-विदेश के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा किया जाता है। ऐसे बड़े मंच पर मलवरी कान्वेंट स्कूल सिसवा की छात्रा सान्वी भालोटिया ने गोरखपुर महोत्सव में अपनी शानदार प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सिसवा निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी अश्वनी भालोटिया की 6 वर्षीय पुत्री सान्वी भालोटिया को गोरखपुर महोत्सव में विशेष प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया था। सान्वी भालोटिया इससे पूर्व में भी अन्य मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुकी है।
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य अमित अंजन ने सान्वी की प्रस्तुति पर शुभकामनाएं देते हुए कहा इस तरह महोत्सव में प्रस्तुति करना गौरव का बात है। संस्कृति विभाग द्वारा दिए हुए मंच से पूर्वांचल की प्रतिभाएं निखर रही है। मलवरी कान्वेंट स्कूल थाना रोड कोठीभार, सिसवा बाजार की छात्रा सान्वी भालोटिया की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या व संचालिका शुभ्रा सिंह जायसवाल, अध्यापक व अध्यापिकाओं ने शुभकामनाएं दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।