संवाददाता : पनियरा।
पनियरा क्षेत्र के मुजुरी कैम्पियरगंज मार्ग एन एच 328 भौराबारी। पुल के नीचे शुक्रवार की रात करीब दस बजे एक बारह चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर गिर गया। गनीमत रहा कि ड्राइवर को हल्की चोटें आई, ट्रक खाली रहा।
ड्राइवर शिव कुमार संतकबीरनगर जनपद थाना दुधारा ग्राम पंचायत मठियापार निवासी ने बताया कि वह अपना ट्रक यूपी 58 टी 2645 अयोध्या से लेकर महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के मुजुरी स्थिति एक मिल पर चावल लोड करने जा रहा था कि भौराबारी पुल पर एक चार पहिया वाहन बचाने के चक्कर में खुद ट्रक लेकर पुल के नीचे गिर गया।