
आज विकास खंड परतावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवाजीवारी के मौनहिया टोला निवासी आलोक मद्धेशिया पुत्र सन्तोष मद्धेशिया के CRPF में चयन होने पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है।
जिसकी सूचना पाकर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने टेलीफोन से बधाई दी और उनके सुपुत्र भाजपा युवा नेता प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह ने आलोक मद्धेशिया को सीआरपीएफ में चयनित होने पर माला पहनाकर, उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया।
इस अवसर पर विनय मद्धेशिया, कन्हैया मद्धेशिया, मनोहर मद्धेशिया, छबीनाथ मद्धेशिया, मुकेश कुमार, विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव सहित अन्य रहें।