आनन्द कुमार मिश्र : संवाददाता परतावल
महराजगंज अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने सभी थानों को इसके पूर्व निर्देशीत किया था कि जमीन सम्बंधित सभी मामलों में पुलिस और राजस्व की टीमें संयुक्त रूप से मामलों को मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास करें। श्यामदेउरवा थाने पर आयोजित समाधान दिवस का आयोजन हुआ। पुलिस प्रशासनिक अफसरों ने शिकायत सुनकर निस्तारण कराया। सुनवाई के दौरान सभी मामले जमीन से संबंधित मामले पहुंचे। तहसीलदार पंकज शाही ने मातहतों को प्राप्त शिकायती पत्रों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। थाना समाधान दिवस में कुल राजस्व के चार मामले आए, जिसमे से मौके पर तीन मामलों का निस्तारण एवं एक मामलों में टीम गठित कर दी गई। इस दौरान तहसीलदार पंकज शाही, नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, चौकी प्रभारी परतावल मनीष पटेल, हल्का लेखपाल अभिनीत श्रीवास्तव, सुशील शुक्ला, वीरेंद्र गुप्ता, अल्का सिंह समेत तमाम पुलिसकर्मी एवं फरियादी मौजूद रहे।