राहुल मिश्रा : संवाददाता चौक
नगर पंचायत चौक बाजार में मंकर संक्राति पर्व पर श्रद्धालुओ की उमडी भीड 14 जनवरी को खिचड़ी मेले मे भारी संख्या मे भक्तों का आना जाना जारी रहेगा। मंदिर प्रांगण मे लोग भरपूर आनंद उठाएंगे जिसे देखते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा अपने सहयोगी के साथ मेले मे पहुंच कर सर्वप्रथम गोरक्षनाथ मदिंर मे दर्शन किया मंदिर समिति द्वारा महिलाओ और पुरुषो को खिचड़ी चढाने का कतार वध व्यवस्था की गई हे। जिसे अधिकारीगण मे काफी सहारा परिसर मे लगने वाले मेले का जायजा लिया लोगो को स्वास्थ्य संबंधित सुरक्षा को लेकर अस्पताल के बने कैम्प का संम्बधित अधिकारी कर्मचारीयो को चौबीस घंटे का सेवक देने का निर्देश देते हुये निरीक्षण किया और अस्पताल परिसर मे बने सुलभ शौचालय का भी निरीक्षण किया और मेले मे खुले बिक रहे (खजला) को खाने से स्वास्थ्य खराब हो सकती है। मेले का चाक चौबंध सुरक्षा व्यवस्थित को देखते हुए अधिकारियो और कर्मचारीगणो को काफी सराहा और सभी लोगो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते डीएम महराजगंज ने कहा कि मंदिर प्रांगण के अंदर और बाहर ठंड को देखते हुए नगर पंचायत के द्वारा व्यवस्थित किए जाए आने वाले सभी श्रद्धालुजनो को किसी प्रकार की असुविधा न हो अपने को सुरक्षित महसूस करते हुए मेले का आनंद उठाएंगे।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी डा पंकज कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी रमेश कुमार यादव, जिला मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीकांत शुक्ल, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश यादव, क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी विनय कुमार पांडेय खंड विकास धिकारी राहुल सागर और चौक थानाध्यक्ष रामसरन सरोज और नगर पंचायत के समस्त सभासद गण और राजस्व विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।