पुनीत कुमार पाण्डेय : संवाददाता भिटौली
शोभायात्रा का उद्घाटन मुख्यातिथि रहे फरेन्दा के पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्या प्रदुमन मिश्रा, राम शरण गुप्ता, परमात्म अग्रहरी, अभियान प्रमुख चंद्र भान, अंजुला अग्रहरी, अमरीश राव लल्लन, संघ के नगर प्रचारक आकाश, भारत भाई, विजय यादव पहलवान, आदि ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर शोभायात्रा का आरंभ किया !
इसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे फरेंदा के पूर्व विधायक, चौधरी शिवेंद्र सिंह ने कहा की स्वामी विवेकानन्द भारत के युवाओं को गौरवशाली अतीत और भव्य भविष्य की मजबूत कड़ी के रूप में देखते थे। विवेकानन्द कहते थे कि सारी शक्ति तुम्हारे भीतर है, उस शक्ति का आह्वान करो। आपको विश्वास होना चाहिए कि आप सब कुछ कर सकते हैं। स्वयं पर यह विश्वास और असंभव को संभव में बदलना आज भी देश के युवाओं के लिए प्रासंगिक है और मुझे खुशी है, कि भारत का युवा इस बात को भली-भांति समझता है। युवा आत्म-विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है।
सेठ पूरन मल जैपुरिया जुनियर हाई स्कूल से शुरू होकर शोभायात्रा मुख्य बाजार महराजगंज रोड से भ्रमण कर वापस विष्णु मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में शामिल बैंड ने भजनों के माध्यम से वातावरण को भक्ति में बना दिया। मधुर भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।
इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि दिलीप साहनी, घनश्याम गुप्ता, रामनारायण शुक्ला, भारत भाई, शिवम जयसवाल, सोनू कन्नौजिया, महेंद्र यादव, शैलेश कन्नौजिया, अभिषेक ठाकुर, दुर्गेश चौधरी, राममिलन पासवान, विक्रांत अग्रहरि, अनुराग मणि त्रिपाठी, करुणेश उपाध्याय, रमाशंकर मौर्य, रामदयाल सिंह, सुजीत कन्नौजिया, मंगेश, राधेश्याम, स्काउट गाइड सहित काफी संख्या में महिला श्रद्धालु व युवा भी उपस्थित रहे।