युवा मोर्चा के तत्वाधान में संविधान गौरव गोष्ठी हुआ सम्पन्न।

आनन्द कुमार मिश्र परतावल संवाददाता

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वाधान में संविधान गौरव अभियान के तहत पनियरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरपुर महंथ में स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित “संविधान गौरव गोष्ठी” में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर भाजपा युवा नेता प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह ने आज छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों को बाब साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों व सिद्धांतों के प्रति संबोधित किया।प्रेम शंकर उर्फ निर्भय सिंह ने कहा कि, हमारा संविधान ही हमारा अभिमान है। भारतीय जनता पार्टी ‘भारत रत्न’ डॉ. भीम राव आंबेडकर के मूल्यों तथा आदर्शों से प्रेरित होकर बिना भेदभाव के हर गरीब, शोषित, वंचित, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, पिछड़ी जातियों के साथ साथ महिलाओं के हितों व हकों के लिए कार्य कर रही है।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रशांत राय, मंडल अध्यक्ष घुघली दक्षिणी अरविंद चौधरी, मंडल अध्यक्ष परतावल विवेक पटेल, पूर्व प्रधान गणेश पाण्डेय, देवेंद्र उपाध्याय, विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!