पशु तस्कर और पुलिस में हुई मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार, एक घायल।

भिटौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत परतावल – महराजगंज मुख्य मार्ग NH730 पर बीती रात भैंसा नहर पुल के पास लगभग पांच थानों की पुलिस ने घेराबंदी कर दो पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी, दूसरे आरोपी को दौड़कर गिरफ्तार किया गया है। इस मुठभेड़ के दौरान पशु तस्करों की ओर से फायरिंग हुई जिसके जवाबी कार्यवाही में एक तस्कर के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल पशु तस्कर को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल लाया गया। पुलिस कंट्रोल रूम सूचना के अनुसार महराजगंज गोरखपुर रोड पर पशु लदी पिकअप तेज रफ्तार से जा रही है। रास्ते में पुलिस कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया, चालक ने पिकअप को नहीं रोका।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे भिटौली थानाध्यक्ष मदनमोहन मिश्र, श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, पनियरा थाना प्रभारी निर्भय सिंह, कोठीभार इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह और घुघली थानाध्यक्ष कुमार गौरव सिंह, परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल, हेड कांस्टेबल संजीव श्रीवास्तव, रवि प्रकाश सिंह, सोनू यादव, विद्यासागर समेत तमाम पुलिस कर्मी भैंसा पुल के पास घेराबंदी कर पशु तस्करों का इंतजार करने लगे। थोड़ी देर में पिकअप आती दिखी। पुलिस कर्मियों ने पिकअप को रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस भी गोली चलाई। जिसके बाद दो पशु तस्कर पकड़े गए। पिकअप से चार गोवंशीय पशु बरामद किए गए हैं। घायल पशु तस्कर अशफाक पुत्र लियाकत को इलाज के लिए परतावल सीएचसी में भर्ती कराया गया। पूछताछ में गोली लगने वाले आरोपि ने अपना नाम अशफाक पुत्र लियाकत निवासी खलवा पट्टी थाना धनहा जिला पश्चिम चंपारण बिहार बताया व दूसरे आरोपी ड्राइवर की पहचान भिटौली थाना क्षेत्र के डेरवा निवासी समीर पुत्र जीत मोहम्मद के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!