संवाददाता पुनीत पाण्डेय की रिपोर्ट
विकास खंड घुघली के ग्राम पंचायत भुवनी के आरोग्य मंदिर बना आकर्षण का केंद्र कई वर्षों से जिस जगह पर लोग जाने से कतराते थे आज उस जगह को ग्राम प्रधान श्री ओम प्रकाश कन्नोजिया के कारण आकर्षण का केंद्र बना हुआ है आपको बताते555 चले कि ग्राम पंचायत भुवनी मे anm सेंटर स्वास्थ्य केन्द्र वर्षो से गुमनामी के अन्धेरो मे खोया हुआ था उस स्थल में घास और खर पतवार से घिरा हुआ था मगर ग्राम प्रधान श्री ओम प्रकाश कन्नोजिया के कारण आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।