पुनीत कुमार पांडेय की रिपोर्ट
महाराजगंज भिटौली
प्रयागराज कुंभ कों लेकर श्रद्धालुओं की भिड़ कल जन शैलाब देखने कों मिला इस समय पुरे देशवासियो मे प्रागराज नहान कों लेकर जगह जगह से कुंभ जाने की होड़ लगी हुइ हैं इसी बिच कल हर जगह यात्री बस स्टेशन पर यात्रियों कों महाकुम्भ जाने वाले सभी कों भारी अब्यस्था और अशुबिधा का सामना करना पड़ रहा है। हज़ारो श्रद्धालू जो महाकुम्भ मे शामिल होने के इच्छुक है उन्हे बसों की कमी के कारण घंटो घंटो तक इंतज़ार करना पड़ रहा है।लंम्बी इंतज़ार के बाद भी बसे नही मिल पा रही है।जिसके चलते बच्चे बूढ़े नौजवान औरतें ठंड मे उनका परेशानी ख़त्म होने का नाम नही ले रहा है ।बसों की भारी कमी होने के कारण परिवहन बिभाग महाकुम्भ की तैयारियों पर पानी फिरता दिख रहा है। जो की इससे पहले महाकुम्भ की तैयारियों कों लेकर बड़े बड़े दावे कर रहे थे लेकिन स्थिती उसके बिपरीत नज़र आ रही है।महाराजगंज बस स्टेशन पर अव्यस्था कों दूर करने के लिये प्रशासन कों तुरंत प्रभावी कदम उठाना चाहिये ।