महराजगंज:-घुघली मे लोगों की जान लेने पर विद्युत विभाग उतारू हो गया है ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि विद्युत उपकेंद्र घुघली अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर खुले में ट्रांसफार्मर रखे ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से लोग घायल हो रहे हैं वहीं विभाग इन सभी मामलों में अनजान बना हुआ है मानो लोगों की जान लेने पर विभाग उतारू हो गया हो विद्युत उपकेंद्र के पुरैना मे पुरानी बाजार में खुले में ट्रांसफार्मर रखा हुआ है जिसके चपेट में आने से बीते दिनों एक बकरी की मौत हो गई इसके अलावा घुघली नगर पंचायत के रेलवे ढाले के पास सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से 12 अगस्त 2024 को नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 गांधीनगर निवासी 10 वर्षीय सचिन घायल हो गया था जिसके बाद भी विद्युत विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई इस संबंध में एसडीओ अरविंद सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो पाया
