परतावल से अयोध्या तक सनातन रक्षात पदयात्रा का हुआ शुभारंभ।

आनन्द कुमार मिश्र : संवाददाता परतावल।

आज सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ आज नगर पंचायत परतावल स्थित पंचायत इंटरमीडिएट कालेज के क्रीड़ा मैदान से हुआ। यह पदयात्रा परतावल से कप्तानगंज, मथौली, हाटा बाजार, सुकरौली, गोरखपुर, बस्ती से से निकल कर जन्मभूमि श्रीधाम अयोध्या अगले छः से सात दिनों में अयोध्या धाम पहुँचेगी।

यात्रा के संयोजक अंशुमानाचार्य ने बताया कि प्रतिदिन 40 किलोमीटर की यात्रा तय कर कुल 270 किलो मीटर की पदयात्रा पूरी की जाएगी।

इस अवसर पर युवा समाजसेवी अमन शांडिल्य के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पदयात्री यात्रा में शामिल हुए और सनातनी झंडी दिखाकर पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। युवा समाज सेवी अमन शांडिल्य ने कहा कि आज सनातन परंपरा का पुनर्जागरण समय की आवश्यकता है। यह यात्रा लोगों को जागरूक करेगी और आम जनमानस अपनी संस्कृति के प्रति और जागरूक होंगे।

नगर पंचायत परतावल चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश कुमार मद्धेशिया ने अपने समर्थकों के साथ पदयात्रा में सम्मिलित होकर रामभक्तों पर फूलों की वर्षा किया और फूल मालाओं से स्वागत अभिनन्दन किया।

पदयात्रा में विशेष रूप से मौजूद रहे भाजपा नेता प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह, हिन्दू नेता काशीनाथ सिंह, प्रबन्धक राममनोहर लोहिया प्रज्ञेश कृष्ण त्रिपाठी, समाजवादी नेता हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, रघुनाथ गुप्ता, उत्सव कृष्ण त्रिपाठी, रजत कृष्ण त्रिपाठी, राघवेन्द्र मिश्रा, रवि प्रकाश द्विवेदी, प्रमेन्द्र वर्मा, मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव, बलराम उपाध्याय, रोशन राजभर, नागेश कशौधन, विजय जायसवाल, विनय मद्धेशिया, सचिन रावत, विजय प्रजापति, देवराज सिंह, कन्हैया साहनी, राजन शर्मा, ओसीयर यादव, महेंद्र यादव, सोनू बाबा उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!