
परतावल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहनापुर में नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन का फीता काटकर पनियरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि इस केंद्र में बच्चों को बेहतर शिक्षा और संस्कार के साथ-साथ पोषण भी मिलेगा। शासन स्तर से संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों को मिलना चाहिए।

इस अवसर मौजूद रहे ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जनार्दन सिंह, ग्राम प्रधान पंकजेश कन्नौजिया, खण्ड विकास अधिकारी श्वेता मिश्रा, ग्राम प्रधान भलुही मुनीब सिंह, दिनेश कनौजिया, धन्नू गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष वशिष्ठ सिंह, हरिशंकर सिंह सहित सैंकड़ों जन उपस्थित रहें।