मलमलिया सिरसिया में महीने भर से टूटा है, शौचालय का दरवाजा, जिम्मेदार मौन।

आनन्द कुमार मिश्र संवाददाता परतावल।

परतावल ब्लाक के ग्राम पंचायत मलमलिया उर्फ सिरसिया में परतावल-पनियरा मुख्य मार्ग के किनारे बने प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र पर बने शौचालय का फाटक शरारती तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है इतना ही नहीं यहाँ का पानी पीने वाला नलकूप भी खराब है। जिससे पीने के लिए पानी नही मिल पा रहा है, और यहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं महिला अध्यापक से लेकर स्कूली लड़कियों तक को इसी टूटे हुए शौचालय में जाना पड़ता है, जिससे उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानाध्यापक फिरदौस जहां ने बताया कि हमारे वहां लगभग आधा दर्जन महिला अध्यापक नियुक्त है, जिसमें एक महिला शिक्षमित्र भी है। इसको लेकर ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की गई लेकिन वह ध्यान नही दे रहे है। इसके अलावा यहां पर तीन आंगनबाड़ी केंद्र चलता है जिसमे दो कार्यकत्री, एक मिनी कार्यकत्री एवं दो सहायिकाओं की नियुक्ति है। इसके लिए सभी स्टाप ने ग्राम पंचायत के प्रधान से भी इसकी कई बार शिकायत भी किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जानकारी नही थी बहुत जल्द नया दरवाजा लगवा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!