आनन्द कुमार मिश्र : संवाददाता परतावल।
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल चौक के गोरखपुर रोड़ पर शुक्रवार को सवारी गाड़ी मैजिक में आमने सामने बैठने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगा जिस से परतावल चौराहे पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, लोगों ने इसकी सूचना परतावल पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुच कर दोनों पक्षों को शान्त कराया और अपने साथ पुलिस चौकी पर ले गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के रामकोला निवासी शत्रुधन अपने पत्नी गुड़िया और दो बच्चों के साथ इलाज कराने परतावल से गोरखपुर जा रहे थे कि उसी दौरान श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरा चंदरौली निवासी रामहरि, सुग्रीव और राधिका भी इलाज के लिए गोरखपुर जा रहे थे, दोनों पक्ष एक ही मैजिक गाड़ी में बैठे थे। मैजिक की सीट पर आमने सामने बैठने को लेकर वाद विवाद शुरू हुआ, विवाद की शुरुआत गली गलौज से हुई उसके बाद देखते ही देखते जमकर मारपीट होने की लगी जिस में दोनों पक्षों के महिलाओं को चोटें आई है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि दोनों पक्ष को चौकी पर लाया गया था सीट पर बैठने को लेकर दोनो में मारपीट हुई थी दोनों पक्ष ने आपस मे सुलह समझौता कर लिया है।