
पुनीत कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
सिसवा महराजगंज
महराजगंज। विकास खंड सिसवां के ग्राम सभा हरखपुरा मे कल तीनघरवां में सोमवार को लगभग 4:15 बजे गेहूं की फसल मे लगी भीषण आग से लगभग दो मंडा गेहूं का फसल जलकर राख हो गई है।ग्रामीणों व स्थानीय लोगों की मदद से काफ़ी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। नौ भाईयो के बिच दो मंडा खेती था जो की बटवारा नही हुआ है इसी खेती पर नौ भाइयो का परिवार निर्भर था इस वक़्त मानो इस परिवार के ऊपर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है i