प्रांतीय स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संघ का चुनाव सम्पन्न

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली। स्थानीय होटल में प्रांतीय स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संघ जनपद रायबरेली काद्विवार्षिक अधिवेशन/ निर्वाचन इंजीनियर राम आशीष यादव अध्यक्ष राज कर्मचारी संघ परिषद रायबरेली एवं निर्वाचन पर्यवेक्षक डॉक्टर अशोक कुमार रावत उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी के पर्यवेक्षण में चुनाव आचार संहिता का अनुपालन करते हुए निर्वाचन चुनाव संपन्न कराया गया l इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवीन चंद्र ने अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित डी एस अस्थाना एवं उनकी कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि निर्वाचित कार्यकारिणी का यह दायित्व है कि वह अपने सदस्यों के हितों का संरक्षण करते हुए राजकीय योजनाओं को धरातल पर उतरने में अपने अधीक्षकों का पूर्ण सहयोग करें l सभी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी उच्च शिक्षित एवं ऊर्जा से भरपूर हैं यह अपनी ऊर्जा का उपयोग शासन की स्वास्थ्य नेशन के क्रियान्वयन में भली बात कर सकते हैं l सभी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों ने आपसी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए सर्व सहमति से डी एस अस्थाना को जिला अध्यक्ष, डा शुभ करन को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजीव कुमार गुप्ता को महामंत्री, ओम प्रकाश यादव को संगठन मंत्री, शारदा प्रसाद को कोषाध्यक्ष, एवं रत्नाकर पाण्डे को मीडिया प्रभारी के रूप चुना l चुनाव के पश्चात राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के समन्वयक रविंद्र श्रीवास्तव ने निर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई l संरक्षक वी एस सक्सेना ने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों ने अपनी सूझबूझ से सभी कार्मिकों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर उतरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं l इस अवसर पर डॉक्टर श्री कृष्णा, डॉक्टर अरविंद कुमार acmo, डा अरुण कुमार, वर्मा, डा राकेश यादव dy cmo, अपर शोध अधिकारी सर्वेश कुमार एवं छत्रसाल मिश्रा तथा बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!