
लक्ष्मी मिश्रा रायबरेली
जिले के विकास क्षेत्र जगतपुर स्थित ग्राम रुझैया भीखमशाह में पत्रकार मायालक्ष्मी मिश्रा की पुत्री व पुत्र काव्या /पीयूष का कर्ण छेदन संस्कार उनकी नानी श्रीमती रानी बाजपेई ,के घर बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ईष्ट मित्र और रिश्तेदारों ने मधुर ,लाजवाब व्यंजनों का लुत्फ उठाया तथा बच्चों को अपना शुभ आशिर्वाद प्रदान किया, इस कर्ण छेदन संस्कार समारोह में डीजे पर गीत, संगीत के साथ संबंधियों ने नृत्य भी किया। इस मौके पर नानी रानी बाजपेई, मामा गोलू बाजपेई ,दादी धन्नो मिश्रा, बड़ी मां रिंकी मिश्रा, चाची ज्योति मिश्रा तथा माता पिता माया लक्ष्मी आशीष मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में,मित्र,रिश्तेदार,पत्रकार संघ के लोग , महिलाएं बच्चे व अन्य लोग मौजूद रहे ।