सनी देयोल का नाम लेकर दबंगों ने धीरेंद्र को दिया पीट लालगंज क्षेत्र

लोकेशन रायबरेलीरिपोर्ट सन्दीप मिश्रा

सनी देयोल का नाम लेकर दबंगों ने धीरेंद्र को दिया पीट लालगंज क्षेत्र शाहपुर चौराहे पर समोसे कि दुकान पर बैठे युवकों ने एक युवक को कमेंट्स में सनी पाजी का नाम लेकर बेतुकी करने लगे बात इतनी ज्यादा बढ़ गई की दबंग युवकों ने उस युवक की जमकर पिटाई कर दी। शाहपुर के धीरेंद्र शुक्ला की कद काठी किसी भी कोने से सनी पाजी की तरह नहीं लगती धीरेंद्र का कहना है गांव के ही सूरज सिंह और विशाल सिंह उसको इसी बात पर लगातार कमेंट्स कर रहे थे जिसका उसने विरोध किया तो उन लोगो ने उस पर हमला बोल दिया और धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। धीरेन्द्र शुक्ला ने बताया की हमलावर बगल में वेल्डिंग कि दुकान से सरिया उठाकर उसके सर पर तीन चार बार वार किया जिससे वह लहुलुहान हो गया। शोर शराबा सुनकर ने स्थानीय लोग दौड़े। तब दबंग सूरज सिंह , विशाल सिंह उसको छोड़कर भाग गए। घायल अवस्था में उसे लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला रायबरेली के लिए रेफर किया गया। पीड़ित का कहना है की लालगंज पुलिस को ऐसे दबंग खुली चुनौती देते हैं। ऐसे लोगो पर लालगंज पुलिस का कोई खौफ नहीं है ।अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे दबंगों के ऊपर लालगंज पुलिस क्या कार्यवाही करती है या फिर सही में ऐसे लोगो से लालगंज पुलिस कोसों दूर रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!