
।वाराणसी न्यू देलही जूस एन्ड शेक भोजूबीर तिराहा पर ग्राहको कीं होती हैं अपार भीड़।प्रतिष्ठान के अधिष्ठातारिजवान अहमद ने बताया कि हमारे यहां हर तरह के जूस मौसमी अनार अनानास केला ऑरेंज मैंगो शेक शुद्ध एवं ताजा ग्राहको के लियें उपलब्ध हैं हमारे यहां ग्राहक को शुध्द एवंम ताजा जूस ग्राहको के सामने निकालकर सफाई पूर्वक उन्हें दिया जाता हैं जिसमें साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाता हैं। ग्राहको से अनुरोध हैं कीं एक बार हमारे यहां आये और हमें सेवा का अवसर दें। शुद्धता ही हमारी पहचान हैं। शुध्द पिये स्वस्थ रहे।