
…………..संवाददाता-: इरफान -:
महाराजगंज के सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के संस्थापक व वरिष्ठ न्यायिक परिषद के जिला जज अजय कुमार सिंह व वरिष्ठ अधिवक्ता व हम सब के बड़े भाई श्री रमाशंकर पटेल दोनों के अचानक इस दुनिया को छोड़कर चले जाने से सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के सभी सदस्य व अधिवक्ता गण एवं परिवार में दुख का मातम छा गया कोर्ट बार एसोसिएशन के संस्थापक व वरिष्ठ न्यायिक परिषद के जिला जज अजय कुमार सिंह का निधन कल दिनांक 14/5/25 को हुआ तत्पश्चात 24 घंटे के भीतर ही एक और महान शख्सियत हम सब के दिल अजीज बड़े भाई रमाशंकर पटेल का 15/5/25 को निधन हो गया दो वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर पूरे अधिवक्ता परिवार के सदस्य एवं तमाम लोगों के बीच दुख का मातम छा गया और इस मौके पर सिविल कोर्ट बार के अध्यक्ष करुणाकर पति त्रिपाल ने दुख व्यक्त करते हुए आज के कार्यकाल को स्थगित करने का सभी अधिवक्ता गण को दिशा निर्देश दिया |