
*घुघली थाने पर तैनात दरोगा संतोष कुमार पर गंभीर आरोप,फर्जी मुकदमे में मिलीभगत का आरोप*घुघली थाने पर तैनात दरोगा संतोष कुमार पर गंभीर आरोप लगे है उनपर फर्जी मुकदमे में मिलीभगत का आरोप पीड़िता ने लगाया है घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम शितलापुर निवासनी कलिमुननिशा पत्नी मोहम्मद जैश ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने रंजिशन दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमे में न केवल निष्पक्ष विवेचना नहीं की, बल्कि जानबूझकर साक्ष्यों को नजरअंदाज कर दिया।कलिमुननिशा के अनुसार, उनके पुस्तैनी ज़मीन के बंटवारे को लेकर पहले से ही न्यायालय में मामला विचाराधीन है। इसी रंजिश में उनके पट्टीदार ने उनके, उनके पति मोहम्मद जैश, पुत्र अबू बकर व दो अन्य पर 5 अप्रैल 2025 की शाम मारपीट, गाली-गलौज व बलवा करने का झूठा मुकदमा (मु.अ.सं. 128/2025) दर्ज करा दिया।सबसे गंभीर बात यह है कि घटना के समय पीड़िता और उसका परिवार अपने घर में मौजूद था, जिसका प्रमाण उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग में साफ देखा जा सकता है। बावजूद इसके, घुधली थाने में तैनात उपनिरीक्षक संतोष कुमार ने साक्ष्यों को अनदेखा कर वादी पक्ष के दबाव में आरोप पत्र तैयार कर क्षेत्राधिकारी कार्यालय भेज दिया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने न तो सीसीटीवी फुटेज की जांच की और न ही उनकी बात को विवेचना में जगह दी।कलिमुननिशा ने एसपी से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की जांच किसी निष्पक्ष अधिकारी से कराई जाए और साक्ष्यों के आधार पर फाइनल रिपोर्ट लगाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वे आगे उच्चाधिकारियों से लेकर न्यायालय तक लड़ाई लड़ेंगी