
के नेतृत्व में सेना के सम्मान में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गेट नंबर 3 से प्रारंभ होकर लहुराबीर होते हुए संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के मैदान में समाप्त हुआ। डॉ गीता रानी सहसंयोजक श्रम प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र भाजपा ने बताया कि हमारे भारतीय सैनिकों ने दुश्मन देश पाकिस्तान के 10 एयरबेस 9 आतंकी अड्डे 300 आतंकी 4 विमान 15 मिसाइल दो राडार 1000 ड्रोन को मार गिराया। मात्र 90 मिनट में भारतीय सेना ने दुश्मन के संपूर्ण सुरक्षा सिस्टम को नष्ट कर सिंदूर ऑपरेशन को सफल बनाया। आज हमारे भारतीय सैनिकों के शौर्य की चर्चा विश्व भर में हो रही है। मै भारतीय सेना के अदम साहस को सैल्यूट करती हैं और शहीद हुए भारतीय सैनिकों को नमन करती हूॅ।कार्यक्रम में विधायक सौरभ श्रीवास्तव डॉ मीणा पांडे अनिल पांडे संयोजक काशी क्षेत्र श्रम प्रकोष्ठ सुषमा सेठ वंदना रघुवंशी लक्ष्मी अग्रहरि इत्यादि उपस्थित हुए।