
ऑपरेशन सिंदूर” की ऐतिहासिक सफलता के उपरांत समस्त काशीवासियों ने देश की सेना के सम्मान में ‘शौर्य तिरंगा यात्रा’ का आयोजन कर वीर जवानों को नमन किया। इस विशाल तिरंगा यात्रा में काशी के नागरिकों ने पूरे उत्साह के साथ स्वयं, अपने परिवार, समाज, उद्योग, व्यापार और संस्थाओं के साथ सहभागिता सुनिश्चित की।महानगर उद्योग व्यापार समिति, वाराणसी के पदाधिकारियों द्वारा इस यात्रा में मलदहिया से सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय तक अपनी सहभागिता की । इस दौरान महानगर उद्योग व्यापार समिति से संबद्ध विभिन्न व्यापार मंडलों द्वारा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।‘शौर्य तिरंगा यात्रा’ ने काशी की सड़कों पर देशभक्ति की अनूठी मिसाल पेश की और यह संदेश दिया कि काशीवासी हर परिस्थिति में सेना के साथ खड़े हैं।इस गौरवमयी अवसर पर समिति के संरक्षक श्री आर. के. चौधरी ,श्रीनारायण खेमका, अध्यक्ष श्री प्रेम मिश्रा तथा महामंत्री श्री अशोक जायसवाल , राहुल मेहता , रजनीश कन्नौजिया , दिनेश अग्रवाल सुरेश तुलस्यान , राजन जायसवाल , शिवशंकर गुप्ता ,गौरव जायसवाल इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से दीपक बजाज राजेश भाटिया , नीरज पारीख , प्रशांत अग्रवाल, राकेश जायसवाल,सत्यप्रकाश आर्य आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।